ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके।


    "हेलो दोस्तो! आज मैं आपके लिए एक बहुत  ही बढ़िया post लाया हूं जिसका नाम है online पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके by indianadvicer.blogspot.com है।
अब इसमें मैं फालतू के तरीके नहीं बताने वाला हु जो हर साइट्स पर करते है, बस अपने बजट के अनुसार या free में कुछ तरीके बताऊंगा। 
तो शुरू करते है–
Online से
1. Youtube से
आज के समय में youtube, carrier के रूप में देखा जा सकता है ओर आपके पास कुछ करने का टैलेंट और जुनून है तो आप आसानी से earning कर सकते हो।
Youtube पर अगर आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर और व्यूअर्स आने लगे तो आप महीने में कम से कम 40k ₹ से 80k(हजार)₹ तक कमा सकते हो। बस शुरुआत में मेहनत और धैर्य रखना बहुत जरूरी है।
2. Blogging से
Blogging एक बेहतर प्लैटफॉर्म है जहां आप लिखकर यानी अपना ब्लॉग बनाकर inernet पर डालते हो। यहाँ आप अपने ideas को और अपने टैलेंट को लिख कर बता सकते हो।
जो व्यक्ति वीडियो एडिटिंग और दूसरे कारणो से यूट्यूब में नही आ सकता है वो अपना टैलेंट यहा दिखा सकता है।
आप चाहे तो आप दोनो प्लैटफॉर्म पर earning कर सकते है अगर आपके पास समय है तो।
यह सस्ता भी है इसमें ज्यादा खर्च नही होता है
शुरुआत में आप अपने mobile से भी ब्लॉग लिख सकते हो और बहुत कम समय में आपकी earning शुरू हो जाती है but इसमें भी आपको मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी।
3.social साइट्स पर paid प्रमोशन करके
अगर आपके पास बहुत सारे फॉलोअर्स है या अब भी आप फॉलोअर बढ़ा के आप paid promotion या advertisment कर सकते है।
इससे भी आप earning कर सकते है वो भी कम time में बस इसके लिए आपके पास लोगो की अधिकता होनी चाहिए।
आप किसी company का advertisment कर सकते है वो भी आपकी फीस के अनुसार।
न्यू शॉप्स की advertisment कर सकते है जहा आपको उन shops के बारे में जानकारी देनी होती है और लोगो को आकर्षित करना होता है और उसमे भी आप अपनी फीस आपके अनुसार रख सकते हो।
Second hand वाहनों की बिक्री कर सकते हो
Coaching centers,acedemy,schools की तरफ से भी आप प्रचार करके आप पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा - instagram पर लोगो के अकाउंट्स के बारे में शेयर कर सकते हो
Facebook पर
ट्विटर पर आदि पर earning कर सकते है।
4.शेयर मार्केटिंग से
आज share market में लोगो का बहुत interest है क्योंकि यहां आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो और प्रॉफिट ले सकते हो।
अब आप share marketing घर बैठे कर सकते हो,अपने मोबाइल से कर सकते हो यानी आप ट्रेडिंग कर सकते हो इसमें बहुत अच्छा scope है।अगर आप शेयर मार्केटिंग में रुचि रखते हो और शेअर्स कब खरीदने है ओर कब बेचने है इसका अच्छा अनुभव है तो ये आपको कई गुना प्रॉफिट देगी।
अब तो कई सारी वेबसाईट और aaps आ चुके है जहा आपको अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग खाता खोलना होगा और आप ट्रेड कर सकते हो।
ओर इसमें आपको कोई बड़ी रकम लगाने की आवश्यकता नही है आप कम rate में भी शेयर खरीद सकते हो बस जरूरत है आपको knowledge की।
5.URL Shortener से पैसे कमाए
URL Shortener का मतलब किसी लंबे url को छोटा करना। कई बार होता है की कोई किसी पेज या लिंक का url भेजता है तो वो लंबा होता है जिससे लोगो को वो ज्यादा पसंद नही आता है ओर लोग उसकी ओर कम आकर्षित होते है जबकि छोटे url पर ज्यादा क्लिक होते है।
आप भी कई shortener वेबसाइट्स के जरिए लंबे url को छोटा करके और उन्हे शेयर कर सकते है तब लोग उन पर क्लिक करेंगे ओर क्लिक करने पर सबसे पहले छोटा ad आएगा बस उसी से आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे और एड इतने बड़े नही होते है की लोग बोर हो जाए।
जितने लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी इनकम शुरू हो जाएंगी।
शुरू में आपको थोड़ा सब्र करना होगा और अगर आपके बहुत से लिंको पर बहुत सारे क्लिक यानी visotors आए तो आपके 200₹-600₹ प्रत्येक दिन आ सकते है बस शुरू में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। इंटरनेट पर बहुत सारी url shortener website उपलब्ध है जहां से आप काम कर सकते हो
1.stdurl.com
2.shrikearn
3.ouo.io
4.shorte.st
5.clkim.com
6.अपनी स्किल से
अगर आप किसी चीज में बेस्ट हो जैसे डांसिंग,सिंगिंग,कॉमेडी,किसी सब्जेक्ट में,खाना बनाने में,मोटिवेशन में,कोडिंग में, या किसी में भी तो आपको ऐसी बहुत सारी websites मिल जाएगी जहा आपको अपनी स्किल जिसमे आप बेस्ट हो को use करके और अपने वीडियो को उस platform पर डालकर और फिक्स prize सेट करके आप पैसे कमा सकते हो यानी आपको अपने course के पैसे मिलते है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स मिल जाएगी जहा आपको आपकी स्किल की मोटी रकम मिल सकती और आप monthly कम से कम 1000₹ से 1.5 lakh₹ तक कमा सकते हो।
आपकी अर्निंग आपकी स्किल और लोगो पर डिपेंड करती है की कितने लोग आपके प्लैटफॉर्म पर आए और आपका course खरीदा।
फॉर example fiverr


                       Thank you!
                     Indian advicer











Post a Comment

If You Have Any Doubts. Please Let Me Know

Previous Post Next Post