10 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।


10 ऐसी कमाल की वेबसाइट जो आपको जाननी चाहिए। जो आपके बहुत काम आ सकती है और आपका काम आसान बना देती है।
चलिए शुरू करते है.....

1.y2mate.com
अगर आप youtube पर कोई गाना सुन रहे हो या कोई
Video आपको पसंद आ गया तो आप  इस website से उस video को डाउनलोड कर सकते हो ओर तो ओर आप किसी भी video को mp3 यानी audio में भी कन्वर्ट कर सकते हो।
यानी आपको कोई गाना पसंद आ गया हो तो आपको youtube से उस गाने का link कॉपी करके इस वेबसाइट पर paste करना है और mp3 पर क्लिक करना है फिर आपका video song, audio में आ जायेगा और आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हो।
2.getemoji.com
इस वेबसाइट पर आपको लाखों की संख्या में emoji मिल जायेंगे। जो आपकी chat को खास बना देगी। हम अक्सर चैटिंग में emoji का use करते हैं। इस वेबसाइट से आप कई प्रकार के emoji को कॉपी करके अपनी chat में लगा सकते हो। जिससे ये chat को मजेदार बना देगी।
3.about.me
 अगर आप खुद का एक प्रोफाइल पेज बनाना चाहते हो जहा आपकी सारी जानकारी उपलब्ध हो तो ये वेबसाइट खास आपके लिए ही design की गई है। यहां आप अपना खुद का प्रोफाइल पेज बना सकते हो ओर किसी को भी share कर सकते हो।आप इसे अपने इंटरव्यू के लिए भी use कर सकते हो।
इससे आप अपनी shop,coaching,किसी भी लोकेशन के बारे में भी बता सकते हो।
4.smaller-pictures.aapspot.com
अगर बड़े size की इमेज या फोटो को आपको कम साइज की करनी हो तो आप smaller-pictures.aapspot.com का use कर सकते हो।
इससे आपकी फोटो की quality भी खराब नही होगी और आपको अपनी फोटो की कम साइज मिल जाएगी।
आप कई बार कोई online form भरते हो तो वहा आपको कम साइज में फोटो uploade करनी होती है और आपके पास नही होती है तो आप इस वेबसाइट से आसानी से अपनी फोटो को compress कर सकते हो।

5.pexels.com
 
अगर आप फोटो के शौकीन है या आप बेस्ट quality में images डाउनलोड करना चाहते हो तो pexels.com एक बहुत बड़ियां वेबसाइट है।
यहां आप ढेरों अलग अलग प्रकार के फोटो डाउनलोड कर सकते हो।
इसके अलावा आप best quality के विडियोज भी यहां से एक्सेस कर सकते हो जिनका समय थोड़ा कम हो।
ये खास तौर पर उन लोगो के लिए भी उपयोगी है जो लोग ऑनलाइन फ्री में इमेजेस लेना चाहते है यानी imeges बिना copyright की हो। यहां से ले सकते हो ओर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर add कर सकते हो।

6.file.pizza
इस वेबसाइट से आप किसी भी प्रकार की फाइल शेयर कर सकते है,यानी फोटो, वीडियो,सॉन्ग,डॉक्यूमेंट्स और भी कई।
आपको सिर्फ file.pizza पर जाकर अपनी selected फाइल जैसे फोटो,वीडियो,सॉन्ग आदि को इस पर अपलोड करनी है और ये वेबसाइट आपको एक लिंक देगी जिसको copy करके आप अपने फ्रेंड को सेंड कर देनी है।
ये इसलिए भी important है की कोई सीधे तौर पर आपकी फाइल ना देख सके।
आप किसी को सरप्राईज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

7.privnote.com
अगर आप चाहते हो की किसी को कोई secret यानी गुप्त संदेश भेजना है तो आप privnote.com का उपयोग कर सकते हो।
इस वेबसाइट पर जाकर आप कोई भी संदेश लिखोगे तो बाद में इसका एक लिंक जेनरेट हो जाएगा।ये लिंक आप अपने फ्रेंड को भेजोगे तो उसके पढ़ने के बाद जब वो इसे कॉपी करने की या स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो ये message डिलीट हो जाएगा।
आप इसका इस्तेमाल ये करने के लिए कर सकते हो की आप कोई सीक्रेट मैसेज या इंपोर्टेंट मैसेज भेजना चाहते हो ओर आप चाहते हो की सामने वाला किसी को बताए नही।

8.screenshot.guru
नाम से ही आप को मालूम हो गया होगा की ये screenshot से related होगा पर इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट ले सकते हो।
आप छोटे छोटे आर्टिकलो का तो अपने मोबाइल से स्क्रीनशॉट ले सकते हो पर बहुत लंबे आर्टिकलों का स्क्रीनशॉट लेना असंभव है। तो इसके लिए आप screenshot.guru का उपयोग कर सकते हो।

9.unsplash.com
अगर आपको कोई भी wallpaper downlode करनी है वो भी HD में तो आप unsplash.com से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
यहां आपको इतने बड़ियां wallpaper मिलेंगे की आप कन्फ्यूज हो जायेंगे की कौनसा डाउनलोड करे।
आपको लाखों में hd images मिल जायेगी और वो भी बिलकुल फ्री में। तो इसे आप एक बार जरूर try करे।

10.zoomquilt.org
 

सबसे मजेदार और आश्चर्यजनक वेबसाइट 
Zoomquilt.org एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर अगर आप जाओ तो आपको iamge जूम होती दिखेंगी और ये zoom होना कभी खत्म नहीं होगी।
आप इसे पूरे दिन देखो या महीना ये कभी खत्म भी होगी। ये जूम होती ही दिखेंगी।
आप इसे fun के लिए भी use कर सकते हो ओर अपने दोस्तो को भी हैरत में डाल सकते हो इस वेबसाइट के बारे में बताकर।


                         Thank you
     INDIANADVICER.BLOGSPOT.COM
  

Post a Comment

If You Have Any Doubts. Please Let Me Know

Previous Post Next Post