वर्तमान समय में लोगो मे हुए बदलाव


आज के समय तक दुनिया बहुत विकसीत ओर modern हो चुकी है।
नये-नये आविष्कार हो ओर खाने की कई डिशेज़, वेरिटीज़ आ बनी देखने को मिलती है।
कई तरह के पहनने के कपड़े आ चुके है समय व्यतीत करने के लिए कई साधन आ गए है। लोग मजे ओर मनोरंजन करने के कई साधन खोज चुके है। जिंदगी पहले से बहुत आरामदायक हो चुकी है।
पड़ने में कितना बढ़िया लगता है ना पर reallity आप भी जानते है ओर मै भी ओर आज में इसे शब्दो मे आप तक पहुचाता हूँ की क्या है दुनिया की हकीकत।

1. बच्चे और युवा 
आजकल के बच्चे अपना सारा ध्यान study से हटाकर social साइट्स ओर गेमिंग पर ज्यादा बिताते हैं ओर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे है।
Bollywood में नग्नता ओर प्यार मोहब्बत देख देख कर आज 10-12 साल की उम्र के बच्चे बाबू शोना कर रहे है ओर parents को भनक भी नही लगने देते।
आज  बच्चे pubg ओर instagram के बैन होने पर सदमे में चले जाते है और स्कूल बंद होने पर खुशी के status ओर stories डालते है।
पढ़ाई के subject का आज हर sites पर funny videos मिल जाएंगे।
ओर युवाओ का सोशल साइट्स पर इनका बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ योगदान होता है
जहाँ ये अश्शिल ओर बच्चों को उत्साहित करने के वीडियो भी डालते है और ख़ुद नेताओ ओर हीरो हेरोईन के भड़काऊ बयान पर ऐसे एक्टिव होते है जैसे इनके नीचे किसी ने गर्म लाल तवा रख दिया हो पर टीचर माता-पिता की बात इन्हें फालतू लगती है।
भजन ओर motivational video तो जैसे देखे ओर सुने तो इन्हें कई सालों हो गए है पर porn देखे तो 1 दिन भी नही गुजरा होगा।
ओर फिर अंत मे कहते है की future ही नही है अपना।
2. बड़े लोग
    आजकल बड़े भी छोटे होते जा रहे है।जहाँ इन्हें अपने बच्चों को समजाना चाहिए वहाँ ये इनका support करते नजर आ जाएंगे।
ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जहाँ बड़े बच्चों के साथ सोशल साइट्स पर कई तरह के हरकतों में दिख जाएंगे। आज इन्हें जहाँ सभ्य ओर सुशील राष्ट्र का निमार्ण करने के लिए आगे आना चाहिए पर ये इन्ही को ध्वस्त करते नजर आएंगे और ये भी कहेंगे कि सभी को स्वतंत्रता है।
ओर अंत में जब बच्चे इन्ही की शिक्षा से आगे कुछ करेंगे तो कहेंगे कि कैसा समय आ गया है पर इन्हें नही पता कि इस समय की नींव इन्ही ने बनाई है।
आज बड़े भी कई reels में आपको नई-नई हरकतों में दिख पड़ेंगे।
नशा ऐसे करेंगे कि टेंशन सिर्फ इन्ही को है चाहे कारण कुछ भी हो।
जहाँ बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए बोलना चाहिए आज वे खुद उसी से बन्दे पड़े है।
आज इनके रिश्तेदार offline कम और online ज्यादा दिखेंगे क्युकी इन्हें सिर्फ online लोग ही पसन्द आ रहे है घर पर वैसे बात नही करते जैसे इन्होंने ऑनलाइन की हो।

3.आज के समय का खाना
जहाँ पुराने समय मे जमीन पर बैठ कर खाने की परम्परा थी आज शायद ये सिर्फ गाँव तक ही सीमित रह गयी है और वहाँ भी अब धीरे-धीरे पकड़ कम होती जा रही है
सभी वेस्टर्न शैली अपनाने लगे है और वो भी देख देख के जिससे ये बता सके कि हम ज्यादा सुशील लग है।
आज खाने के नाम पर सड़को पर, होटलो में ओर फंक्शन में बेजुबान ओर बेगुनाह जीवों की बलि होती है जहाँ इनकी गलती सिर्फ ये है कि वो जानवर है ओर इंसानो को स्वादिष्ट लगने लगे है।
हर जगह माँस का प्रचलन बढ गया है पर ये संस्कृति वेस्टर्न है यानी अंग्रेजों की है जहाँ यहां के सुशील लोग उन्हें सभ्य ओर बुद्धिमान मान चुके है।
ओर तो ओर आज घर का खाना कम पसन्द किया जा रहा है क्योंकि घर जैसा खाना तो zometo, swiggy जैसे लोग, बना के ताजा ओर साफ ला के हमे खिला रहे है।
आज के खाने में हेल्थी ओर फ़िट लोग ज्यादा दिखने नही मिल रहे है और कई बीमारियों से लड़ रहे है।
आज खाना शौक के नाम पर खाया जा रहा है।
ओर इसी शौक़ के कारण कई बेजुबान जीव अपना जीवन खो चुके है।
4. लोगो का व्यवहार

     नई tecnology ओर mobile की वजह से आज बच्चे घर से बाहर कम निकल रहे है जहाँ पहले बच्चों को खेलने के लिए मना किया जा रहा था ओर आज के समय मे बच्चों को बाहर भेजने के लिए भी बोत मशक्कत करनी पड़ रही है।
बच्चा अगर बाहर भी जाये तब वह खेलेगा पर,video game
ओर जब उसे टोका जाए तब लिखेगा पर बताएगा नही की "I hate my life","my parents",world वगेरा-वगेरा
-:ओर युवाओ का व्यवहार तो कई और ही चल रहा है आज हर युवा गाली ऐसे देता है जैसे कोई language हो,bollywood ओर वेस्टर्न movie में चमकीलापन देख देख के उनके जैसा बरताव करने लगा है और अपना future spoil कर चुका है।
मोबाइल में इनकी आत्मा बस चुकी है अगर मोबाइल नही तो ये भी नही।
जिससे ये चिड़चिड़े होते जा रहे है।
बड़ो का सम्मान सिर्फ उनके होने तक ही है बाकी अंदर से उनके लिए कुछ नही है।
माता-पिता के सामने बोलना तो उनका अधिकार हो चुका है।
नशीले पदार्थ तो इनके अंग बन चुके है।
 अब बहुत कम सभ्य युवा होते जा रहे जो अपनी संस्कृति को बचा पाये ओर वेस्टर्न culuture को हावी ना होने दे।
लोग अब एक दूसरे से कम मिलने लगे है और उनके प्रति वो सम्मान भी नही रहता है।
हर बात पर गाली चाहे वो छोटे हो या बड़े 
बुजुर्गो का आदर और बड़ो का आशीर्वाद लेना शायद आज का fashion नही है इसलिए लोग भूल गए है।
मोबाइल सभी के लिए एक कृत्रिम अंग बन चुका है और किताबे रद्दी।
महापुरुषों को भूल चुके है और actors को अपना idol बना रहे है।
अपनी संस्कृति भूल कर बाहरी संस्कृति को पाने की जद्दोजहद कर रहे है।
फिर सब कहते की अब वैसा नही रह जैसा पहले हुआ करता था।
आज के लिए बस इतना ही काफी बाकी आप भी जानते ही है कि माहौल ओर लोगों में क्या बदलाव आया है और इसका सभी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है वो भी खासतौर पर lockdown में जहाँ घऱ पर ही रहना होता है।
कमेंट में बताये की ओर क्या-क्या बदल रहा है और क्या बदलेगा क्योंकि इतना सारा एकसाथ बता पाना मुश्किल होता है।
       
:Thank you for come to my website:

                   IndianAdvicer


     

Post a Comment

If You Have Any Doubts. Please Let Me Know

Previous Post Next Post