Free Blog Kaise Banaye? खुद का Blog कैसे बनाए 2019 में

Posted by: Jeevan,Kuldeep Sakroda

अगर आप Free Blog बनाकर पैसे कमाने चाहते है तो आज हम आपको इस article में Full Detail के साथ बताएँगे की कैसे आप अपने खुद का एक Complete Free Blog बना सकते है |
इस डिजिटल ज़माने में जब भी हमे किसी प्रकार के Question का answer चाहिए होता तो हम सीधा google पर search करते है और वहां से हमें फटाफट से बहुत सारें अलग-अलग तरह से Solve किये गए answer मिल जातें है |
लेकिन क्या आपको पता है की उन Problems के solution भी आपके जैसे जानने वालें लोग ही google पर लिखते है तो उनको blogs कहते है |
Free Blog Kaise Banaye
आज के डिजिटल युग में लगभग सभी जानते है की एक Website को बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन फिर भी कुछ लोग होते हैं जो चाहते है की हम खुद की एक Website बनाए वो भी free में लेकिन फिर वह वापस निराश होकर बैठ जाते है क्योकि उन्हें यह पता नही होता है की website कैसे बनाते है तो आज का यह article सिर्फ उन्ही लोगो के लिए जो अपनी खुद का free blog बनाना चाहते है |

Website/Blog Kya Hai? Website/Blog Kaise Banaye?

Website Blog Kaise Banaye ये जानने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की आखिर Website/Blog क्या है? एक website या ब्लॉग के में आखिर क्या अंतर हो सकता है?

Website Kya Hai?

Website एक Company की या Small business owners की होती है जिसको वो अपने काम के लिए इस्तेमाल करते है जैसे Amazon जो एक e-commerce website है, ठीक उसी प्रकार Dell या कोई और जिसका अपना business हो और उन website की मदद से वो अपने business को promote करता है या उसको आगे बढाता है |

Website Kaise Banate Hai?

Website बनाने के लिए आपको बहुत सारीं Languages को सीखना जरुरी होता है और अगर आप सीखना नही चाहते है तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे तभी आप एक अच्छी खासी Website बना सकते है |
एक Website को बनाने के लिए आपको HTML, PHP, CSS, Javascript, JQuery आना जरुरी है | लेकिन अगर आपको यह नही आती है तो आपको किसी Web Developer को Hire करना होगा और उसको बताना होगा की आपको किस प्रकार की website बनानी है वो उस तरह से आपको बना के दे देगा बस जरुरत है तो आपको बहुत सारें पैसे Invest करने की |
तो अब तक तो आपको समझ आगया होगा की Website Kya Hai और Website kaise banate hai |

Free Website Kaise Banaye?

free website बनाने के लिए आपको एक Platform की जरुरत पड़ती है जिस पर आप Without any cost website बना सकते हो मतलब की बिना किसी को पैसे दिए आप free website बना सकते है |
इसमें आपको न ही किसी प्रकार की coading करनी होगी और न ही किसी प्रकार का पैसे देने की जरूरत होगी |
इसमें आप सिर्फ Drag & Drop तरीके से कम समय में एक अच्छी website बना सकते है |
नीचे आपको कुछ sites दे रहा हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से एक अच्छी website बना सकते है |
  1. Wix.com
  2. Weebly.com
  3. WebsiteBuilder.com

Blog Kya Hai?

जैसे एक Company का और एक व्यक्ति का किसी काम को लेकर करने का तरीका अलग होता है ठीक उसी प्रकार एक Website और Blog का Concept भी अलग-अलग होता है |
जैसे आपने Company बना ली और उसके बाद उसमें काम करने के लिए नौकर मतलब की Employee को रखते हो ठीक उसी प्रकार Company के product को Sell करने के लिए Company की Website तो आपने बना ली लेकिन उस Product में क्या खासियत वह किस तरह वर्क करता है वगेरा वगेरा की चीजों को लोगो तक पहुचाने के लिए Blog बनाया जाता है |
आसान शब्दों में कहे तो जब आप google में कुछ search करते है तो उसमें आपको जो रिजल्ट show होते है जिसमें लगभग जो रिजल्ट होते है वो Blog होते है |

Free Blog Kaise Banaye In Hindi

अगर आप बिना कुछ पैसे खर्च किये Free Blog बनाना चाहते है या अभी आपने blogging में कदम रखा है और आप Blog बनाना चाहते है तो आपको Free Blog ही बनाना चाहिए |
जैसे जैसे आप Free Blog Platform पर काम करते जाएंगे वैसे वैसे आप समझते जाएंगे उस Platform को और फिर आप कुछ रूपए Invest कर सकते है |
अगर आप Free Blog बनाना चाहते है तो आपको Online बहुत सारें Platform मिल जाएंगे जिन पर आप Free Blog बना सकते है जैसे Meetup, Quora, Blogger, WordPress, Tumblr |
लेकिन में आपको सिर्फ 2 Platform ही suggest करूँगा जिससे आप आसानी से लम्बे समय तक Blogging कर सकते है और Success भी हांसिल कर सकते हो क्योकि वो 2 platform काफी हद तक Famous है और हर Newbie bloggers उनका इस्तेमाल करता है |
  1. Blogger.com
  2. WordPress.com
तो अब तक तो आपको समझ आ ही गया होगा की Free Blog kaise banaye|

Blogger Platfrom Par Free Blog Kaise Banaye

मैंने आपको ऊपर बताया की Blogger और WordPress दोनों बहुत Famous Platform है और साथ ही हम इन Platform का use कर के Free में Blog बना सकते है , तो सबसे पहले हम सीखेंगे की Blogger platform par free blog kaise banaye |
Blogger Platfrom पर website बनाने के लिए आपको एक Laptop और Laptop में कोई-सा भी Browser होना जरुरी है |

  1. सबसे पहले अपने Laptop या Computer में कोई-सा भी Web Browser Open करें और Blogger.com website open करें |
  2. अब Create Account पर Click करें और अपनी Gmail ID और Password डालें |Create New Blog
  3. अब Laptop पर आपको Left Side में New Blog का button दिख रहा होगा उस पर Click करें |Blog title address and theme4.अब आपके Browser में एक नया Pop-up Window Open होगा जिसमें आपको अपने Blog की Detail Submit करनी है जो कुछ इस प्रकार होगी |
    1. Title:- इसमें आपको अपने Blog का Title रखना है Basically Title जो Blog का URL होता है वहीं होता है लेकिन कभी कभी URL Shortname में हो तो यहाँ हम को Full नाम रखना है मतलब यह कह सकते है की यहाँ आपको Blog का नाम लिखना है जैसे “WikiMent” “Sahu4You” आदीं
    2. Address:- Address में आपको अपने Blog का URL लिखना है URL के लिए आपको एक Unique Name लिखना जरुरी है जब आपका Name Unique होगा तो यह Automatically आपको This Blog Address Available! की line Show कर देगा |
    3. Template:- इसमें आपको अपने Blog की Design को Select करना है जैसे दुसरें Blogs का Design होता है ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा-सा Theme select करना है ! अगर आपको Design पसंद ना आयें तो घबराएं नही क्योकि Theme आप बाद में भी Change कर सकते है |
  4. अगर आपने सारी Information सही से भर दी है तो अब आप Create Blog! पर Click करें |
तो Congratulation Finally आपने Free Blog Create कर ही लिया है अब आपका Blog Ready है अब आपको Theme की सेटिंग करनी होगी और Important pages Create करने है और फिर Blogging start कर देनी है |
अगर आप अपने ब्लॉग के Front Design को Check करना चाहते है तो Address में जो नाम आपने डाला था उसी URL को open करें |
जैसे अगर आपने Blogginghindi रखा है तो आपको Browser में blogginghindi.blogspot.com |
अगर आप free blog बनाएंगे तो एक SubDomain आपको लगाना ही पड़ेगा जैसे अगर आप Blogger में Free Blog बनाते है तो आपको .blogspot.com लगाना जरुरी है |
Conclusion :- अगर आप भी Blogging करना चाहते है Free Blog बनाना चाहते है तो आपको Free Blog Kaise Banaye इस Guide को Follow करना चाहिए आप इस Guide से बहुत कम समय में Blog बना सकते है |
सबसे पहले हमें Comment में इस Post से related आपकी जो Problem है वो लिखकर send करें और साथ ही यह भी बताएं की आपको यह Post कैसी लगी |
अगर आपको यह post अच्छी लगी हो तो आप इस post को उन लोगों तक पहुचाने की कोशिश करें जिन्हें Blog बनाना है और वो blogging करना चाहते हो तो ज्यादा से ज्यादा इस Post को Social Media पर शेयर करें और हमें Support करें|
#blogging,#keeps kare, <blogging kese kate> <blogger> <website kese banana> <money earn thourhg website> 

Post a Comment

If You Have Any Doubts. Please Let Me Know

Previous Post Next Post